Thursday, October 16, 2025

हिंदी | English

ट्रेंडिंग न्यूज़

होम देशछत्तीसगढGST Saving Festival: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिया बाजार का जायजा

GST Saving Festival: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिया बाजार का जायजा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के बाजारों में नवरात्रि अवसर पर जीएसटी बचत उत्सव का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों व उपभोक्ताओं से संवाद कर जीएसटी 2.0 के लाभ बताए। नई व्यवस्था में दो ही स्लैब रहेंगे, कई वस्तुएँ करमुक्त हुईं। उपभोक्ताओं ने बचत के अनुभव साझा किए और व्यापारियों ने बिक्री बढ़ने की जानकारी दी।

रायपुर, 23 सितम्बर। नवरात्रि पर्व के अवसर पर राजधानी रायपुर के बाजारों में खास रौनक देखने को मिली। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एम.जी. रोड और आसपास के इलाकों का भ्रमण कर जीएसटी बचत उत्सव का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने न केवल दुकानदारों से बातचीत की बल्कि उपभोक्ताओं से भी नई कर प्रणाली के लाभों पर चर्चा की।

मंदिर दर्शन के बाद बाजार भ्रमण की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने अपने बाजार दौरे की शुरुआत शारदा चौक स्थित श्री शंकर हनुमान मंदिर में दर्शन से की। इसके बाद वे जयस्तंभ चौक से गुरुनानक चौक तक पैदल चले और दुकानों का निरीक्षण किया। जगह-जगह व्यापारियों और नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

जीएसटी 2.0: आसान और पारदर्शी कर प्रणाली

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 ने कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बना दिया है।

  • अब केवल दो स्लैब रह गए हैं।
  • आवश्यक वस्तुएँ जैसे साबुन, टूथपेस्ट, साइकिल और रसोई सामग्री पर केवल 5% कर लगेगा।
  • दूध, ब्रेड, पैक्ड नमकीन और चना जैसी खाद्य वस्तुएँ पूरी तरह करमुक्त होंगी।

उन्होंने कहा कि इन बदलावों से हर परिवार को सालाना हजारों रुपये की बचत होगी।

उपभोक्ताओं और व्यापारियों के अनुभव

भ्रमण के दौरान नागरिकों ने भी अपने अनुभव साझा किए।

  • समता कॉलोनी की ऋचा ठाकुर ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर कर कटौती से उन्हें लगभग 25,000 रुपये की बचत हुई।
  • व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कर में कमी से बिक्री बढ़ी है और ग्राहकों का भरोसा मजबूत हुआ है।

नवरात्रि और जीएसटी – डबल खुशी

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि पर्व और जीएसटी दरों में कटौती का यह संयोग वास्तव में व्यापार और उपभोक्ताओं दोनों के लिए उत्सव जैसा है।

मुख्यमंत्री के बाजार भ्रमण ने यह स्पष्ट कर दिया कि जीएसटी बचत उत्सव केवल सरकार की पहल नहीं, बल्कि आम उपभोक्ता और व्यापारियों के लिए राहत का बड़ा मौका है। नवरात्रि जैसे शुभ अवसर पर कर प्रणाली में बदलाव से हर वर्ग को आर्थिक लाभ मिलना तय है।

इन्हें भी देखे

नवीनतम पोस्ट